कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती का किया औचक निरीक्षण
सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज सक्ती जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आमजनों को उपलब्ध कराये जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा एमसीएच भवन में चल रहे मरम्मत कार्य का अवलोकन के साथ आयुष्मान पंजीयन कक्ष, ओपीडी पंजीयन कक्ष में आमजनों को मिलने वाली सुविधाए, दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए l
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा मेडिसिन गहन चिकित्सा इकाई, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज सेंटर, गर्भवती माता सोनोग्राफी, विशेषज्ञ चिकित्सक, ओपीडी की समय सारणी तथा अन्य व्यवस्थाओ से आमजनों को मिलने वाली सुविधाओ की जानकारी ली गईl निरिक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैl इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा प्री लेबर रूम, पोस्ट आपरेटीव वार्ड तथा प्री ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती गर्भवती व शिशुवती माताओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में तथा स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं, भोजन की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई l
निरिक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर नए बीपीएचयू भवन, 10 बिस्तर नवीन वार्ड निर्माण कार्य तथा एमसीएच भवन के सीपेज समस्या का मरम्मत कार्य तेजी से तथा गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए l साथ ही कलेक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक और चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता, ऑपरेशन थिएटर में होने वाले स्त्री रोग से संबंधित सिजेरियन ऑपरेशन, महिला नसबंदी ऑपरेशन, गर्भाशय आपरेशन, मोतिया बिंद आपरेशन, सामान्य सर्जरी के संबंध में जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गएl
निरिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरज सिंह राठौर द्वारा कलेक्टर श्री तोपनो को बताया गया की वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती का संचालन 50 बिस्तर एमसीएच भवन में किया जा रहा हैl जहाँ 8 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे है जिनमे एक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, एक शिशु रोग विशेषज्ञ, एक निश्चेतना विशेषज्ञ चिकित्सक, दो मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक, दो नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन, एक जनरल सर्जन कार्यरत हैl साथ ही सीएचसी में ब्लड स्टोरेज केंद्र, गर्भवती माताओं हेतु सोनोग्राफी कक्ष, सिकल सेल जांच एवं परामर्श केंद्र तथा हमर लैब संचालित है l उन्होंने बताया की हार्मोन एनलाइजर की मदद से थायराइड जैसे हार्मोन का भी जांच किया जा रहा हैl साथ ही उन्होंने बताया की सिजेरियन ऑपरेशन, महिला नसबंदी, गर्भाशय आपरेशन और मोतिया बिंद आपरेशन की सुविधा भी अब सीएचसी में उपलब्ध है तथा सभी प्रकार की द्वितीयक स्तर की औषधियां सीएचसी में उपलब्ध है। निरिक्षण के दौरान डीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न शाखाओं के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थेl