2 की मौत, तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की भयानक भिडंत, दोनों चालकों की मौके पर मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे
जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ में रफ्तार की कहर से हो रही मौतों ने लोगों को झकझोर कर दिया है। जांजगीर चांपा में तेज रफ्तार ने आज फिर दो लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि यहाँ ट्रेलर और ट्रक कि भयानक भिडंत हो गयी,बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे में ट्रक और ट्रेलर दोनों के चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक घटना जांजगीर चांपा के हथनेवरा बिर्रा रोड की बताई जा रही है। जहाँ तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की भिडंत हो गयी,टक्कर इतना भीषण था की टक्कर के बाद दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गये। वहीं दोनों चालकों का शव वाहन के अंदर ही फंस गया। जिसे हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिये चांपा बीडीएम अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर और चांपा पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और रास्ता क्लियर कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।