भिलाई की जनता के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए जारी रहेगा सत्याग्रह : देवेंद्र यादव

भिलाई, 21 दिसम्बर 25। भिलाई शहर के नागरिकों के अधिकारों, भविष्य और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा नेतृत्वकर्ता एवं भिलाई के लोकप्रिय जननेता देवेंद्र यादव के नेतृत्व में चल रहा भिलाई सत्याग्रह लगातार व्यापक जनसमर्थन प्राप्त कर रहा है। भिलाई को निजीकरण के चंगुल से बचाने और आम नागरिकों के हक की आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से यह सत्याग्रह धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
भिलाई सत्याग्रह के माध्यम से शहर की जनता से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को उठाया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से –
- रिटेंशन स्कीम के नए नियमों के खिलाफ विरोध
- कार्मिकों के लिए न्यूनतम वेतन (मिनिमम वेज) की मांग
- टाउनशिप मार्केट की लीज नवीनीकरण की मांग
- सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण का विरोध
- हाउस फॉर ऑल स्कीम को शीघ्र लागू करने की मांग शामिल हैं
इन जनहितकारी मांगों को लेकर अब तक 10 हजार से अधिक नागरिकों का समर्थन भिलाई सत्याग्रह को प्राप्त हो चुका है, जो यह दर्शाता है कि यह आंदोलन केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे भिलाई की आवाज बन चुका है।

इसी क्रम में, भिलाई सत्याग्रह के अंतर्गत प्रारंभ किया गया दो दिवसीय उपवास अब जनता की भावनाओं और मुद्दों की गंभीरता को देखते हुए एक दिन और बढ़ाया गया है। इस अवसर पर देवेंद्र यादव ने प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन से करबद्ध निवेदन करते हुए अपील की है कि भिलाई के शहरवासियों की भावनाओं, सपनों और अधिकारों को समाप्त करने के किसी भी षड्यंत्र को तत्काल रोका जाए तथा जनहित से जुड़ी सभी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक भिलाई की जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह सत्याग्रह पूरी मजबूती और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। भिलाई की जनता से भी अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सत्याग्रह का हिस्सा बनकर अपने शहर और भविष्य की रक्षा के लिए आगे आएं।




