विद्यानिकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में एक दिवसीय शिक्षक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
पामगढ़ :- विद्यानिकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में आज “चाइल्ड फिजियोलॉजी” विषय को लेकर विद्यालय के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। ताकि विद्यार्थियों एवं उनकी विभिन्न मनःस्थिति को समझा जा सके। जिससे उनके अध्यापन में आसानी हो इस हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक दिवसीय शिक्षक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन विद्यालय में किया गया था जहां सभी नवीन शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के उत्कृष्ट विकास हेतु उनकी मानसिकता को समझना तथा उन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कैसे हो इस विषय पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में चाइल्ड फिजियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ श्रीमान अंताराम केसी असिस्टेंट प्रोफेसर उत्कर्ष कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन सरखुन जांजगीर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय संचालक एन के पांडे सर प्राचार्य दीपक प्रधान, अशोक कुमार मिरे, उप प्राचार्य अर्जुन लाल यादव विद्यालय विभाग प्रमुख अखिल शुक्ला तथा समस्त सीनियर शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।