विविध

गांव में डायरिया फैलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, 9 पीड़ित अस्पताल में भर्ती, दो मरीज रेफर

खैरागढ़ :- ब्लॉक के मुहडबरी गांव में डायरिया की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 9 मरीजों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक गर्भवती महिला के साथ बुजुर्ग महिला को स्थिति बिगड़ने के बाद राजनांदगांव जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. सभी मरीज एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच कर रही है

बोरिंग का पानी पीने से बिगड़ी हालत

सिविल अस्पताल में अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि वे सभी एक ही बोरिंग का पानी पीते हैं और अन्य साधनों के लिए भी उपयोग करते हैं. इलाज के लिए भर्ती मरीजों में भारती बघेल 24 वर्ष, पुनीता यादव 42, रुखमणि टंडन 20, संतोषी जांगड़े 20 , मुस्कान जांगड़े 17 , जितेंद्र यादव 31, राम बिलास यादव 38 , मंजु 30 और रोमला बाई 55 वर्ष शामिल हैं. इसमें से भारती बघेल गर्भवती है, जिसे बेहतर इलाज के लिए तो वहीं रोमला बाई को उम्रदराज होने के चलते राजनांदगांव रेफर किया गया है. बाकी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई गई है. ग्रामीणों ने बताया कि बोरिंग के आसपास गंदा पानी जमा हो रहा है, जिसके कारण डायरिया फैलने की आशंका है

गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच कर रही टीम

सिविल अस्पताल के डॉ. पंकज वैष्णव ने बताया, जिले में डायरिया का पहला मामला सामने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है. चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम गांव भेजी गई है. डायरिया वाले इलाके सहित अन्य वार्डों में जांच की जा रही है.

मुहड़बरी में गंदे पानी के कारण डायरिया के 9 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. दो को रेफर किया गया है. बाकी की स्थिति ठीक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!