यूनिसेफ के द्वारा डायरिया जागरूकता अभियान चलाया
जांजगीर-चांपा :- ज़िला प्रशासन जांजगीर चांपा एवं यूनिसेफ युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में ज़िले में निम्न बिंदुओ पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पामगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत कोशिर में डायरिया रोग से संक्रमित हो रहे और हालही में कुछ व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। गांव में और ज्यादा लोग संक्रमित न हो कह के यूनिसेफ युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के स्वयं सेवकों के द्वारा दीवार लेखन एवं मेगा फोन से लोगो से अपील करते हुए गावो में डोर टू डोर जाकर क्लोरिन टैबलेट दिया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में आगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग की मितानिन दीदियों की डायरिया जागरूकता अभियान कार्यक्रम में योगदान रहा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनिसेफ युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम ज़िला समन्वयक विनोद साहू सहित अकलतरा विकास खंड समन्वयक नरेन्द्र कश्यप एवं बम्हीनडीह विकास खंड समन्वयक तरुण कुमार साहू एवं स्वयं सेवकों में मुमताज बेगम, दक्षिता सिंह ,कोटवार सहित उपस्थित रहे।