मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के ग्राम सांकरा में हुआ ‘भरोसे का सम्मेलन’ का अयोजन
मुख्यमंत्री के हाथों सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही
जांजगीर चांपा 21 मई 2023/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में आयोजित ‘‘भरोसे का सम्मेलन’’ में राज्य शासन की तीन न्याय योजनाओं राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब के हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरण किया गया। जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल, मंडी अध्यक्ष व्यासनारायण कश्यप, ग्राम सरखों के सरपंच सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित रहे। सभी भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम में जिले के किसानों, कृषि भूमिहीन मजदूरों, पशुपालकों, गोबर विक्रेता महिला समूहों और गौठान समितियों के खाते में राशि का अंतरण किया गया।