कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में करें निराकरण – कलेक्टर
25 जुलाई को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत केरा में जनसमस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन
‘‘स्वस्थ जांजगीर-चांपा‘‘ अभियान के तहत सैम्पल जांच में प्रगति लाने के दिए निर्देश
सड़को से आवारा मवेशियों को हटाने कलेक्टर ने दिये निदेश
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य मंत्री जनदर्शन, समय सीमा के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन और जनशिकायत, चैटबोट संवाद 24×7 के प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित विभागों को समय-सीमा कर अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 25 जुलाई को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत केरा में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने एवं आवेदनों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पिछले राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी लेते हुए समय सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में प्राप्त जाति प्रमाण पत्र आवेदनों की स्थिति पर समीक्षा करते हुए नवप्रवेशित बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने एवं पिछले सत्र में प्राप्त जाति प्रमाणपत्र बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर आवारा मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से हटाने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ व जनपद सीईओ को दिए।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता, सहायिकाओं की भर्ती की जानकारी लेते हुए शेष पदों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने कहा। उन्होंने शिवरीनारायण में बाढ़ जल स्तर की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को लगातार जल स्तर पर नजर बनाए रखने एवं आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘‘स्वस्थ जांजगीर चांपा‘‘ अभियान के तहत प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य अमले को शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ लक्ष्य अनुरूप मरीजों का चिन्हांकन व सैम्पल जांच में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री छिकारा ने डायरिया, डेंगू-मलेरिया के आवश्यक रोकथाम के लिए सभी एसडीएम व स्वास्थ्य अमले सहित मितानिनों को डोर टू डोर अपने पारे-मोहल्ले में संदिग्ध मरीजों की पहचान कर ईलाज हेतु आवश्यक कार्यवाही करने कहा। उन्होंने ‘‘10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट‘‘ अभियान के तहत आगामी गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए प्रिसिंपल-टीचर को प्राथमिकता से अपने संबंधित स्कूल व स्कूल कैंपस में जमे हुए अनावश्यक पानी को साफ करने व केरोसिन का छिड़काव करने कहा, जिससे डेंगू-मलेरिया जैसे बीमारियों की रोकथाम की जा सके। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागीय कार्यालय, छात्रावास, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर इस अभियान को चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने खाद-बीज भंडारण-वितरण, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, अग्निवीर, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।