बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय का प्रथम बिगिनर्स कोर्स सेमिनार मील का पत्थर साबित होगा- कुलपति बाजपेयी

भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ का आयोजन 

बिलासपुर :- अनुशासन के साथ शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व विकास एक नवयुवक का कैसे हो यही सिखाता है स्काउटिंग और आज का यह सेमिनार निश्चित तौर पर इन युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा उक्त उद्गार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय परिसर पर प्रथम बार आयोजित एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय और उनके अधीन महाविद्यालयों के प्रभारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला का नाम है, एक युवक स्काउटिंग से जुड़कर अपनी प्रतिभा को विभिन्न मंचों में प्रदर्शित कर सकता है। डा बाजपेयी ने कहा कि आज के युवा दो वर्ग में बंट गया है एक युवा अपनी भविष्य के लिए सोच रहा है वही कुछ युवक जाने अनजाने रास्ता भटक कर नशा और अपराध की और अग्रसर हो रहा है। इस परिपेक्ष्य में आज स्काउटिंग युवाओं के लिए जरूरी हो जाता है।

सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्काउटिंग विश्व स्तर की संस्था है जिसमें प्रायमरी से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के युवक, युवती स्काउटिंग गतिविधियों में शामिल हो सकते है। डा यादव ने बताया कि आज हम छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्व विद्यालय और महाविद्यालयों में रोवर, रेंजर दल संचालित हो इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं।

बिगिनर्स कोर्स सेमिनार का प्रारंभ स्काउट फ्लैग होस्टिंग से हुई, तत्पश्चात सेमिनार में स्काउटिंग का इतिहास, नियम,महत्व, कार्य,उद्देश्य, कैंपिंग आदि बातों को विषय विशेषज्ञों ने रखा। आज आयोजित सेमिनार में गुरुघासी दास विश्व विद्यालय, सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्व विद्यालय, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, सी वी रमन विश्वविद्यालय, स्वर्गीय नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, एफर्ट ओपन विश्वविद्यालय, कॉलेज ऑफ नर्सिंग ओपोलो हॉस्पिटल आदि के प्रभारी प्राध्यापकगण शामिल हुए। सेमिनार का संचालन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया। इस अवसर पर राज्य समन्वयक दिलीप पटेल, जिला सचिव विजय यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती माधुरी यादव, डी ओ सी स्काउट महेंद्र टंडन, श्रीमती रश्मि तिवारी, श्रीमती रत्ना कश्यप सहित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News