केंद्र सरकार की राशि गौठान निर्माण में लगाकर भूपेश सरकार ने किया घोटाला – जूदेव
जशपुर :- प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर चलबो गौठान खोलबो पोल के अंतर्गत गांव-गांव में गौठान का निरीक्षण भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जशपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम जुरतेला के गौठान का निरीक्षण किया जहां भयंकर भ्रष्टाचार पाया गया। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी जैसी महत्वपूर्ण योजना के नाम पर केंद्र सरकार की योजना मनरेगा की राशि गौठान निर्माण में लगाकर लूट लो छत्तीसगढ़ के अंतर्गत भयंकर भ्रष्टाचार किया है, हर गांव में गौठान बनाया गया है, गौठान में गौ माता दिखाई नहीं देती। गौ माता सड़को पर है। प्रदेश में हर रोज सड़क दुर्घटना में हजारों गौ माता की हत्या हो रही है। चारा पानी के नाम पर करोड़ो रुपयों का घोटाला किया जा रहा है, खाद तैयार करने के लिए वर्मी कंपोस्ट टैंक बनाया गया है। जिसे देखने पर टैंक में गोबर की जगह मिट्टी पाया जाता है। भूपेश सरकार के द्वारा गोबर खरीदी के नाम पर हर महीने करोड़ो रूपये का घोटाला किया जा रहा है। इधर भूपेश सरकार विफल योजनाओं का बड़े बड़े विज्ञापन लगाकर करोड़ो रूपये खर्च कर वाहवाही लूट रही है। जूदेव ने कहा कि होने वाले विधानसभा चुनाव कुछ महीने ही शेष है। छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को लूटने वाली भूपेश सरकार को जनता सबक सिखाएगी।