ओबीसी महासभा ने मंडल कमीशन अनुशंसा दिवस मनाया
जांजगीर चांपा :- ओबीसी महासभा जिला जांजगीर चांपा के तत्वाधान में मंडल कमीशन अनुशंसा दिवस दिनांक 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को ओबीसी महासभा के जिला कार्यालय पीआरजी काम्प्लेक्स स्टेशन रोड जांजगीर में आयोजित हुआ जिसमें जिले भर के ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता सदस्य उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा , जयाकांता हरिशंकर राठौर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास सभापति, जनक राम साहू प्रदेश महासचिव ,पुनेश्वर देवांगन, हरीश साहू संभाग अध्यक्ष,तेज प्रताप सिंह राठौड़ संभाग उपाध्यक्ष सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश राठौर प्रदेश अध्यक्ष महाकाली संगठन, ओबीसी राधेश्याम प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा , कुसुम कमल काका जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर मंजू राठौर क्षत्रिय राठौर समाज सम्मिलित रहे।
विशिष्ट अतिथि हरीश साहू जिला प्रभारी, योगेश गोपाल सचिव जिला अधिवक्ता संघ, रविंद्र राठौर जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक व्यास कश्यप ने ओबीसी समाज के सभी लोगों को एक साथ होकर आगे आने की बात कही और अपना पूरा समर्थन सहयोग देने की बातें की प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम ने संगठन के विस्तार एवं मंडल कमीशन के 40 अनुशंसाओं पर अपना अभिव्यक्त प्रस्तुत किया एवं महिला संगठन को सशक्त बनाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया योगेश साहू मूल निवासी के राष्ट्रीय सदस्य ने भारत के आजादी से लेकर आज तक की जितनी भी घटनाएं सामाजिक स्तर पर घटी उन सभी का विस्तार से चर्चा किया एवं बताया संभाग अध्यक्ष हरीश साहू एवं तेज प्रताप राठौड़ संभाग उपाध्यक्ष ने संभाग स्तर पर ओबीसी महासभा को और संबल प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।
हरीश गोपाल जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों से तन मन धन से सहयोग करने की अपेक्षा की और संगठन के विस्तार को पूरे जिले के ग्राम स्तर तक ले जाने और जल्द से जल्द सदस्यता अभियान का रूपरेखा तैयार कर इस अभियान को शुरुआत करने की बात कही लोकेश राठौर प्रदेश अध्यक्ष महाकाली संगठन ने ओबीसी समाज को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही और जहां भी आवश्यकता आए वहां उपस्थित रहने की बात कहीं हरीश साहू जिला प्रभारी ने मंडल कमीशन की अनुशंसाएं एवं बीपी मंडल की जीवनी के बारे में बताया तथा ओबीसी प्रतिनिधित्व के बारे में अपनी जानकारी बताई साथ ही साथ समाज के शैक्षणिक राजनीतिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए जो अच्छा हो सके वह करने पूरे समाज से अपील की मंडल कमीशन अनुशंसा दिवस मे मुख्य रूप से लंबित राष्ट्रीय जनगणना 2021, मंडल कमीशन के अनुशंसाएं, पिछड़ा वर्ग की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक एवं शैक्षणिक लोगों की महत्वाकांक्षा, 52% जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी की बात , काका कालेकर आयोग की रिपोर्ट की जन जागरूकता के भाव के कारण, पिछड़े वर्गों के विद्यार्थी महिला सरकारी कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति एवं पिछड़ा वर्ग के सामाजिक राजनीतिक शिक्षण एवं आर्थिक पिछड़ेपन का कारण एवं समाधान का उपाय इन विषयों पर अपनी अपनी बात रखी जाएगी उक्त मंडल कमीशन अनुशंसा दिवस के कार्यक्रम में महेंद्र कुर्मी विकास देवांगन परदेसी कश्यप सावित्री यादव राजेश सोनी जीवन लाल यादव प्रमोद सोनी प्रदीप यादव अनुराग राठौर संजय साहू जीतराम साहू बलराम साहू विवेक यादव आदि ओबीसी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।