बिलासपुर पुलिस का बड़ा प्रहार: अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह के शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों की चोरी का खुलासा
बिलासपुर :- थाना सीपत, जिला बिलासपुर में हुई 24,50,000 रुपये की सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अपराध क्रमांक 336/24 के तहत धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. के अंतर्गत जांच की जा रही थी।
जिस पर बिलासपुर ए.सी.सी.यू. और थाना सीपत की संयुक्त टीम ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें चोरों के हुलिए और उनके शरीर पर बने गोदनों से अहम सुराग मिले। इन सुरागों के आधार पर विशेष जांच टीम को मध्य प्रदेश के सिंगरौली भेजा गया, जहां से अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह के शातिर चोर लालमन उर्फ बडका, रामधीन बसोर, सियाराम बसोर और लालजी उर्फ किनका बसोर को गिरफ्तार किया गया।
चोरी के बाद, ये चोर अपने पुराने परिचित मनीष सोनी उर्फ सोनू और अमित सिंह की मदद से सिंगरौली भाग गए और वहां चोरी के जेवरात को आपस में बांट लिया। मनीष सोनी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अमित सिंह के साथ मिलकर चोरी के आभूषण खरीदे और उन्हें गलाकर चांदी की सिल्लियों में बदल दिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी किए गए आभूषणों को राजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया से भी बरामद किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33 किलोग्राम चांदी, 125 ग्राम सोने के जेवर, 4 लाख रुपये नगदी, 1 कार, 1 मोटरसाइकिल, और 6 मोबाइल फोन समेत कुल 52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस सफल ऑपरेशन से राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया है।