शिवरीनारायण
कुलपति एवं जिलाधीश होंगे शामिल दीक्षारंभ महोत्सव एवं सम्मान समारोह में
शिवरीनारायण :- श्री महन्त लाल दास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय शिवरीनारायण में दीक्षारंभ महोत्सव एवं सम्मान समारोह 2024 का आयोजन दिनांक 12 अगस्त, सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 से होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ललित प्रकाश पटेरिया जी कुलपति शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आकाश छिकारा जी जिलाधीश, जिला जांजगीर चांपा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शेषराज हरवंश जी विधायक पामगढ़,राजेश्री महन्त डॉ रामसुन्दर दास जी महाराज, अध्यक्ष श्री महन्त लाल दास शिक्षण समिति शिवरीनारायण तथा समिति के सचिव श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी उपस्थित रहेंगे।