जांजगीर-चांपा

पीथमपुर में आजीविका ऋण मेला का हुआ आयोजन, मेले में लगभग 10 करोड़ 98 लाख रुपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत

शासन की कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभ – कलेक्टर

 जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में शुक्रवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय आजीविका ऋण मेला का आयोजन नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पीथमपुर में किया गया। मेला में कलेक्टर श्री छिकारा ने महिलाओं से कहा कि व्यवसाय से रोजगार सृजन होता है और दूसरों को भी रोजगार प्रदान करता है व्यवसाय से आजीविका गतिविधि शुरु करें और दूसरों को भी रोजगार दें और साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ जांजगीर-चांपा, पीएम किसान, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा, महतारी वंदन योजना, प्रसूति महिला सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम विश्वकर्मा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित नागरिकों को दी। सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कहा कि जब तक देश की मां और बहने सशक्त नही होंगे हमारा राष्ट्र आगे नही बढ़ सकता। आजीविका ऋण मेला के माध्यम से महिलाओं को आजीविका संबंधी ऋण उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे ने कहा कि जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधि शुरू करने के लिए आजीविका ऋण तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्म निर्भर हो रही हैं। जिला स्तरीय आजीविका ऋण मेला में लगभग 10 करोड़ 98 लाख रूपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई। अतिथियों द्वारा ऋण मेला में आजीविका ऋण मेला में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रति का वितरण किया गया।

आजीविका ऋण मेला के माध्यम से स्व सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी, बैंक द्वारा प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण क्षेत्र का विस्तार, शासकीय स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना के क्षेत्र का विस्तार, स्वयं सिद्धा योजना के प्रति जागरूकता एवं विस्तार, नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन करने की सुविधा, ग्रामीणों की वित्तीय साक्षरता एवं सायबर फ्रॉड के रोकथाम के प्रति जागरूकता और अन्य बैंकिंग से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान बिहान समूह की महिलाओं ने बिहान से जुड़कर की जा रही आजीविका गतिविधियों से हो रहे लाभ की जानकारी मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से दी और उनके कार्यों को कलेक्टर ने सराहा। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,लीड बैंक नोडल अधिकारी सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक, स्व सहायता समूह की महिलाएं, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News