राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पामगढ़ :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार ब में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और घर में उपलब्ध चीजों से रंग बिरंगी राखियां और मिठाईया बनाई , बच्चो ने राखियां बनाने के लिए रिबन मोती शादी कार्ड, चावल के दाने, चाकलेट के रैपर, बोतल के ढक्कन इत्यादि का प्रयोग किया इस अवसर पर ग्राम के उप सरपंच श्री विक्की खरे एवं शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनोबल जाहीरे व पालक गण उपस्थित रहे उपसरपंच के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता बच्चों को नगद राशि का पुरस्कार दिया गया व बच्चों की प्रतिभा देख वे बहुत खुश हुए उन्होंने कहा कि आपको हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा को दिखाना है शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मनोबल जाहिरे जी ने कापी व पेन से बच्चों को सम्मानित किया श्री जाहीरे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपने जो हाथ से राखियां बनाई है उसमें आपका बहुत प्रेम है और इसी राखिओ का उपयोग रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए करना है साथ ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर हमें अपने भविष्य की तैयारी अभी से शुरू कर देनी है जिससे हम समाज में एक अच्छा नागरिक बन सके व विद्यालय व ग्राम का नाम रोशन कर सके विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती ममता डहरिया के द्वारा बताया गया की इस प्रकार के कार्यक्रम के द्वारा बच्चो के मानसिक, सृजनात्मक, चिंतनशील व नवाचार को बढ़ावा मिलता है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है संकुल प्राचार्य सेवकराम राठौर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नटवर लाल कुर्रे, आकांक्षा तिवारी, शैक्षिक समन्वयक चंद्र मोहन तिवारी , मनोज पटेल, धनराज थवाईत व पालक गण उपस्थित रहे।