छत्तीसगढ़ में सफल नहीं होगा ऑपरेशन लोटस, कांग्रेस भारी बहुमत से बना रही सरकार, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दिया बड़ा बयान

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं और तीन दिसंबर को मतगणना होने वाली है। प्रदेश के सभी लोगों को रविवार को होने वाली मतगणना की प्रतीक्षा है। जनता के साथ-साथ प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों को भी 3 दिसंबर का इंतजार है। शुक्रवार को प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल भी आ गए हैं। कल आए एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार की वापसी दिखाई दी है। एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है। कांग्रेस में जश्न के माहौल के बीच PCC प्रभारी कुमारी सैलजा आज रायपुर पहुंची।
भारी बहुमत से सरकार बना रही कांग्रेस
Kumari Selja Big Statement : वहीं PCC प्रभारी कुमारी सैलजा आज रायपुर पहुंची। इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बना रही है। एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेंगी। कांग्रेस की सरकार आई तो सीएम कौन बनेगा इस सवाल का जवाब देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि, प्रदेश का सीएम कौन बनेगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा।
वहीं ऑपरेशन लोटस को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि, कई राज्यों में BJP ने ऐसी कोशिश की है छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस सफल नहीं होगा।