कृष्ण जन्माष्टमी : निकलेगी नयनाभिराम झांकियां, शौर्य प्रदर्शन करेंगे यदुवंशी, लोक गायक हिलेंद्र देंगे रंगारंग प्रस्तुति

बिलासपुर :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति सर्व यादव समाज जिला बिलासपुर द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 अगस्त सोमवार को भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का यह 17 वां वर्ष है। शोभा यात्रा का इस बार रूट चार्ट बदल गया है। प्रातः 11:00 बजे विशाल शोभा यात्रा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर गोल बाजार, सदर बाजार, नेहरू चौंक होते हुए स्व. श्री बी.आर.यादव की प्रतिमा स्थल बृहस्पति बाजार में दोपहर 02 बजे आमसभा के रूप में समाप्त होगी। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं पीली साड़ी पहनकर कलश यात्रा में शामिल होंगी। जीवंत झांकी, शौर्य प्रदर्शन, रावत नाच के अलावा कई तरह के आयोजन इस दौरान दिखाई देंगे। पुरुषों के लिए भी पीला कुर्ता और सफेद पजामा ड्रेस कोड तय किया गया है। शनिवार को सर्व यादव समाज के अध्यक्ष विष्णु यादव एवं महासचिव रामचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से बृहस्पति बाजार स्थित गार्डन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक “मोर बहरा बेचागे स्टार” डॉ. हिलेन्द्र ठाकुर अपने 25 कलाकारों के साथ रंगारंग प्रस्तुति देंगे।