डा शिव डहरिया का हुआ भव्य स्वागत, अम्बेडकर चौक और बहोरिक चौक पामगढ़ में हुआ स्वागत

पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ के युवा विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ़्तारी के विरोध में आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में मुख्यवक्ता के रूप में पधारे डा शिवकुमार डहरिया पूर्व मंत्री व पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र जाँजगीर का आगमन हुआ इस दौरान पामगढ़ के बस स्टैंड के पास अंबेडकर चौक में हरप्रसाद साहू सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मी स्वागत किया गया इस दौरान के बी यादव,चंदराम बंजारे,देवचरण खाडे पार्षद नप पामगढ़,द्वारिका प्रसाद यादव पूर्व सरपंच,अय्यूब अली,चंदा राम बादल पूर्व जनपद सदस्य खरखोद,दूजे राम ज्योति,प्रकाश सारथी,देवेश यादव,साहिल यादव सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे,ज्ञात होकि जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस के निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी जाँजगीर चाँपा के संयोजकत्व में संपन्न हुआ हैं।
बहोरिक चौक में कार्यकर्ताओ ने डहरिया को पहनाया माला पंडित बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक पामगढ़ में भी कार्यकर्ताओं ने डा शिवकुमार डहरिया को माला पहनाकर स्वागत किए इस दौरान नगर पंचायत शिवरीनारायण के उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव व पार्षद त्रय मनोज तिवारी,निरंजन कश्यप व शिव शंकर सोनी, संदीप अग्रवाल सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, हृदयप्रकाश अनंत, रामशंकर साहू, अजय दिव्य, शिखर कौशिक सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे