महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने के का कार्य कर रही महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना से रामीन मरकाम के चेहरे पर चिन्ता की लकीरों की जगह आई आशा की मुस्कान
जांजगीर-चांपा 29 अगस्त 2024/ महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जिले के हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। महतारी वंदन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने के लिए यह योजना एक कारगर कदम सिद्ध हो रही है। प्रदेश के महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरूवात की गयी है, इस योजना के आने से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया है, इसके अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि प्रदान की जाती है। जिसे महिलाएं अपने आवश्यकतानुसार दैनिक जीवन में होने वाले खर्च में उपयोग कर रही है एवं उनके जीवन निर्वाह में यह योजना अत्यधिक लाभदायक सिद्ध हो रही है।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पंतोरा विकासखण्ड बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) की निवासी श्रीमती रामीन मरकाम की है जो अपने पति एवं चार बच्चों के साथ बड़ी ही मुश्किल से आर्थिक परेशानी के साथ जीवन-यापन कर रही थी। उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बच्चों की पढ़ाई – लिखाई में बहुत परेशानी आ रही थी साथ ही उनके आजीविका का एक मात्र साधन कृषि है जिसे करने में भी कठिनाई हो रही थी। इसी बीच सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन की शुरूवात हुई जिसके विषय में श्रीमती रामीन मरकाम को आंगबनाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई, जिससे उन्हे आशा की नयी किरण दिखाई दी उन्होने अपना फार्म कार्यकर्ता के माध्यम से भरवाया जिसके फलस्वरूप अब उन्हे प्रतिमाह 1000 रूपये महतारी वंदन योजना की राशि प्राप्त हो रही है। श्रीमती रामीन मरकाम ने बताया की प्राप्त सहायता राशि का उपयोग उनके द्वारा अपने दैनिक जीवन मे होने वाले खर्च, खेती के कार्य खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादी खरीदने में किया। जिससे उनका कृषि कार्य उन्नत एवं आय दोगुनी हो गई है, इससे उनके बच्चों के पढ़ाई – लिखाई की राह भी आसान हो गई है। आज उनके चेहरे पर चिन्ता की लकीरों की जगह आशा की मुस्कान है। सरकार द्वार उठाया गया यह कदम निश्चित ही महिलाओं के लिए सफलता की राह प्रशस्त करेंगा। श्रीमती रामीन मरकाम ने महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।