जिले के 100 से अधिक सहायक शिक्षक बनेंगे प्राथमिक शाला प्रधान पाठक
जांजगीर-चांपा :- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला जांजगीर चांपा ने जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में दिनांक 30 अगस्त 20 24 को जिला शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति एवं रिक्त पदों की सूची जारी करते हुए निष्पक्ष पदोन्नति करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक रविंद्र राठौर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को जिले की स्थिति एवं संभाग में आसपास जिले कि पदोन्नति की स्थिति के बारे में किया गया। जिसमें प्रदेश में लगातार अन्य जिलों में हो रही प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति को लेकर चर्चा किया गया की लगातार अन्य जिलों में लगातार पदोन्नति हो रही हैऔर हमारे जांजगीर जिले में आज पर्यंत तक पदोन्नति नहीं हो पाई है, जिससे जिले के सैकड़ो पदोन्नति के पात्र सहायक शिक्षक में रोष है।
जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, एवं समग्र शिक्षा के डीएमसी राजकुमार तिवारी के द्वारा के द्वारा प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति को लेकर आस्वस्त किया गया।कहा गया कि कल हम डीपीसी कर देंगे एवं उसके बाद काउंसलिंग करके पदोन्नति के लिए पात्र सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला का पदोन्नति आदेश दे देंगे।उनसे मुलाकात करने के पश्चात कल के डीपीसी की तैयारी के संबंध में चर्चा करने के लिए जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्रिंसिपल बी पी साहू जो डीपीसी भी हैं, से संगठन के पदाधिकारी ने जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर का नेतृत्व में मुलाकात किया,उन्होंने उनकी बात को स्वीकार करते हुए कहा,हमारी तैयारी पूरी है और कल हम डीपीसी करने वाले हैं,निश्चित ही इस खबर से जिले के सहायक शिक्षकों को खुशी का अनुभव होगा क्योंकि बहुत जल्द होगा प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बनने वाले हैं और इस पर लगातार दबाव बनाने का काम छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के पूरे टीम द्वारा किया गया।
इस ज्ञापन प्रतिवेदन में जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर प्रांतीय संगठन मंत्री छवि पटेल कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरीश कुमार गोपाल विवेक राठौर जिला सचिव दिनेश तिवारी जिला कोषाध्यक्ष दिलीप भारती राजेश कुमार कश्यप, ह्रदय राठौड़, हेमंत कोसले उपस्थित थे