प्रधान पाठक और शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य में एक नया मोड़ ला रहे है बच्चों को सफाई कर्मी बना रहे हैं
रायपुर :- जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डूडगा शा . प्रा. शा. स्कूल का है जहा स्कूल को शिक्षा की मंदिर कहा जाता है जहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है आज इस बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खेलवाड़ माता-पिता अपने बच्चों को उसके उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल भेजते हैं वही दूसरे तरफ देखा जाये तो शा . प्रा. शा. डूडगा के प्रधान पाठक और शिक्षको द्वारा बच्चों के भविष्य को लेकर अच्छे शिक्षा देना चाहिए वहां बच्चों को झाडू पकड़ा कर शौचालय स्कूल परिसर की साफ सफाई से उसकी भविष्य को फोकस कर रहे हैं सफाई कर्मी होते हुए भी बच्चों से स्कूल और शौचालय की साफ सफाई करवाई जा रही शिक्षा व्यवस्था है लचार बच्चे पढ़ेंगे क्या शिक्षा के नाम से पूरा शून्य है जहां बच्चों को सफाई कर्मी बनाया जा रहा हैं वहां शिक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है माता-पिता बच्चों का शिक्षा को लेकर हो रहे चिंतित प्रधान पाठक और शिक्षकों की बड़ी लापरवाही से सैकड़ो बच्चों का भविष्य हो रहा खराब जो बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं उन्हें उसे आज शौचालय सफाई करवाया जा रहा कलम किताब पकड़ने वाले नन्हे नन्हे बच्चों के हाथों में झाडू पकड़ाया और सफाई करवाया जा रहा प्रधान पाठक और शिक्षकों को कई बार जनप्रतिनिधियों और पालको द्वारा समझाईस दी गई हैं फिर भी प्रधान पाठक और शिक्षकों की मनमानी और बढ़ते जा रही है अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे शिक्षकों के द्वारा क्या कार्यवाही करेगी।
कलेक्टर के आदेश से स्वच्छता अभियान चल रहा है 2,3 दिन के लिए स्वच्छता अभियान में स्कूल के बच्चे और शिक्षक के द्वारा सामान्य स्कूल रूम का साफ-सफाई करना है। यह अभियान एक प्रतीक के रूप में है इसके अंतर्गत हुआ होगा तो ठीक है। बाथरूम का नहीं करना है। बाथरूम के लिए स्वीपर रखा है। नहीं तो उसके ऊपर उचित कार्रवाई किया जाएगा
मोहन कौशिक पामगढ़ बीईओ