शिक्षक गढ़ते है बच्चों का भविष्य – कलेक्टर
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों का हुआ सम्मान
जांजगीर-चांपा :- पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सेजेस जांजगीर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हमें बचपन की याद दिलाता है और इस दिन होने वाले आयोजन के दौरान हमें शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि गुरू ही है जो विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करता है और उन्हें कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालता है।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि उत्कृष्ट जांजगीर के तहत चल रहे अभियान के माध्यम से अपने कार्य को और भी उत्कृष्टता से करें और छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को निखारने का काम गुरु करते है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की शक्ति गुरुओं से ही प्राप्त होती है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कहा गुरु ही शिष्यों को अंधकार से दूर कराते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेरणा जगाने का काम गुरु करते है उन पर विद्यार्थियों के भविष्य को गढ़ने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों की सराहना करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने संस्कृत के सुंदर श्लोक सुनाकर शिक्षको की महिमा के बारे में बताया। इस अवसर पर कलेक्टर ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शाल श्रीफल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।