शिवरीनारायण नगर पंचायत सीएमओ संध्या वर्मा की मनमानी ठेकेदार के कहने पर दे दी तहसीलदार को टैक्ट्रर छोड़ने का आदेश

शिवरीनारायण :- नगर पंचायत शिवरीनारायण CMO संध्या वर्मा की मनमानी कथित ठेकेदार के अवैध रेत खनन मे लगे ट्रेक्टरो को छोड़ने तहसीलदार को लिखा पत्र ज्ञात हो कि तहसीलदार कुणाल पांडे ने आज सुबह महानदी बैराज के निचे अवैध रेत खनन की शिकायत पर रेड कार्यवाही किया जिसपर रेत खनन मे लगे 7 ट्रेक्टर वाहन मिले जिसमे से तीन वाहनों को शिवरीनारायण के कथित ठेकेदार के कहने पर नगर पंचायत सीएमओ संध्या वर्मा ने तहसीलदार बजरंग साहू को छोड़ने के लिए पत्र लिख दिया आपको बता दे की मानसून सत्र मे रेत खनन पर पूरी तरिके से जिले मे पत्रिबंध लगा हुआ है उसके बौजूद भी शिवरीनारायण महानदी मे दिन रात रेत परिवहन का कार्य लगातार जारी था बीते दिनों खनिज विभाग के आदित्य मानकर व उनकी टीम ने शिवरीनारायण मे रेत ठेकेदार के 1 चैन माउंटेन व 2 हाईवा पर कार्यवाही किया था
उसके बाद भी रेत माफिया रेत निकालने मे लगे थे वही आज शिवरीनारायण तहसीलदार को शिकायत मिली की महानदी मे रेत निकालने ट्रेक्टर गई हुई है. जिसपर तहसीलदार बजरंग साहू ने टीम भेज कर छापा मार कार्यवाही किया लेकिन नगर पंचायत सीएमओ के लिखित आदेश को पाकर नायब तहसीलदार कुणाल पांडे ने तीन ट्रेक्टर को छोड़ दिया. और बाकी ट्रेक्टरों को शिवरीनारायण थाने के सुपुर्द में रखा गया है अब यहां सीएमओ संध्या वर्मा पर ये सवालिया निशान खड़ा होता है कि आखिर मैडम जी ने उच्च अधिकारियों की आदेश को अनदेखा कर अपने मनमाने तरीके से तहसीलदार को लिखित पत्र क्यों दिया ये जांच का विषय है
वर्जन
शिवरीनारायण नगर पंचायत सीएमओ संध्या वर्मा
मेने जो पत्र ट्रेक्टरों को छोड़ने के लिए पत्र लिखा है ओ तहसीलदार बजरंग साहू से पूछ कर उनके कहने से लिखी हु आप चाहे तो उनसे पूछ सकते हैं
शिवरीनारायण तहसीलदार बजरंग साहू
ट्रेक्टरों को छोड़ने के विषय मे मेने ऐसा कोई भी आदेश सीएमओ मैडम को नही दिया है न ही कोई पत्र लिखने को कहा है ओ अगर ऐसा पत्र लिखे हैं तो ओ जाने
कुणाल पांडे नायब तहसीलदार
मोके पर ठेकेदार ने नगर पंचायत सीएमओ के द्वारा लिखे पत्र जिसमे ट्रेक्टरों को छोड़ने को लिखा था तो मैने तीनो ट्रेक्टरों को छोड़ा है
जिला खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर
पूरे जिले में अभी रेत उत्खनन पर प्रति बंध लगा हुआ है अगर ऐसे में कोई रेत निकालने या अवैध रेत परिवहन करते पकड़े जाने वाले वाहन को छोड़ने के लिए बोलना नियम के विरुद्ध है