सक्ती

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार पीपीटी की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने और लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी विभागों में आमजनता से प्राप्त आवेदनों तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गएl इसके साथ ही कलेक्टर ने विभागवार विभिन्न कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए विभिन्न आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, तहसीलदार बाराद्वार श्री विद्या भूषण साव, तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन सिंह, तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर, तहसीलदार श्री आशीष पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

समय सीमा की बैठक के तुरंत पश्चात् कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली l कलेक्टर श्री तोपनो ने राजस्व कार्यों में दुरुस्ती लाने तहसीलवार राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिएl बैठक में सर्व एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!