पामगढ़ में नर्सिंग होम एक्ट के तहत पैथोलैब के दस्तावेज नही दिखाने पर 3 लैब को कराया बंद
पामगढ़ :- आज दिनांक 29 मई 2023 को नर्सिंग होम एक्ट की जिला स्तरीय टीम के द्वारा पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत संचालित पैथोलैब का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम कास्मों पैथोलॉजी लैब संचालक भोलाराम जांगड़े द्वारा लैब संचालन का लाइसेंस उपलब्ध नहीं था उनके द्वारा जानकारी दी गई की लाइसेंस के लिए अभी आवेदन दिया गया है परंतु लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है जिस कारण उक्त लेब को समझाइश देते हुए बंद कराया गया तत्पश्चात मां लक्ष्मी पैथोलॉजी लैब पामगढ़ का निरीक्षण के दौरान भी संबंधित संचालक द्वारा लैब संचालन संबंधी दस्तावेज एवं चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण संबंधित लैब संचालक को तत्काल लेब बंद कर बिना लाइसेंस संचालन ना करने की हिदायत दी गई तत्पश्चात दल द्वारा प्रज्ञा पैथोलैब में दबिश दी गई जहां लैब संचालक द्वारा लैब संचालन संबंधित लाइसेंस दिखाया गया परंतु उक्त लैब में चिकित्सा अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे जिसमें संबंधित संचालक को टीम द्वारा हिदायत दी चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में ही लैब का संचालन करें अन्यथा भविष्य में लैब को सील कर दिया जाएगा एवं लैब संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए जिला स्तरीय निरीक्षण दल में मुख्य रूप से डॉक्टर आर एल ठाकुर डॉक्टर सौरभ यादव खंड चिकित्सा अधिकारी पामगढ़, जिला से शैलेंद्र यादव थे