संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस का हुआ आयोजन
पामगढ़ :- संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 14/09/2024 को युवाओं के प्रेरणा स्वामी विवेकानन्द जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर हिन्दी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिलीप कुमार सुमन (प्राचार्य विद्यालय) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा शासन/प्रशासन के कार्यों में विशेष स्थान रखता है। साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि श्री गंगाधर बर्मन सर ने हिन्दी साहित्य के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी भाषा के महत्वों को बताया श्रीमती पुनिता टंडन, सुरेन्द्र भार्गव, उमाकांत कश्यप, बिरजू बेदानी,प्रेम राय, राकेश कुर्रे, मनोज श्रीवास, सचिन पटेल, सुनिल कौशिक, सीएल सूर्यवंशी, सुमन भार्गव, प्रिया खरे ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति में सभा को संबोधित करते हुए।
कहा कि संविधान सभा द्वारा 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी को हमारी मातृभाषा भाषा के रूप में स्वीकार किया था। और यह हमारी आत्मा,आन-बान -शान हैं यह कार्यक्रम श्री फनीराम जांगड़े (कार्यक्रम अधिकारी) के कुशल संचालन और समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं स्वयं सेवी छात्र/छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इस सफल आयोजन हेतु संस्थान के संचालकों ने कोटिश बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।