पामगढ़
जिले की भूजल प्रबंधन, जल गुणवत्ता और विकसित जल संसाधनों के संबंध में बैठक आयोजित
जांजगीर-चांपा 30 मई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तर मध्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र रायपुर के वैज्ञानिकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूजल वैज्ञानिक केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड श्री शुभम् प्रकाश दास ने जिले की भूजल प्रबंधन योजना के साथ क्षेत्र की जल गुणवत्ता के मुद्दों और विकसित जल संसाधनों के विषय में जानकारी दी। बैठक में जिले के भूजल मुद्दों और आर्टिफिशियल रिचार्ज स्ट्रक्चर, जल मानचित्रण जानकारी दी गई और स्थायी भूजल उपयोग और मांगों को लेकर चर्चा किया गया। इस अवसर पर भूजल वैज्ञानिक केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड सुश्री श्वेता मोहंती, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।