छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
पामगढ़ में कल रहेगा बिजली बंद, देखें कौन कौन गांव में रहेगा बिजली बंद

पामगढ़ :- विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है, कि दिनाँक 08.06.2023 को सुबह 07:00 बजे से 13:00 बजे तक 33 केव्ही. उपकेन्द्र पामगढ़ में आवश्यक रख-रखाव हेतु लाईन बंद रहेगी, जिसके कारण से भैसों, सेमरिया, झिलमिलि, जेवरा, बोरसी, ढाबाडीह, कोसीर, भिलौनी, धनगाँव, जोरैला, ससहा, भुईगाँव, मुड़पार(च), रसौटा मेऊ, पकरिया, कोड़ाभाठ, तनौद, देवरघटा आदि ग्रामों की लाईट बंद रहेगी।