कलेक्टर ने ली निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक

विधानसभावार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण पर की गई चर्चा
जांजगीर-चांपा :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तिथि 01 अक्टूबर 2023 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के संबध में विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-33 अकलतरा में वर्तमान में नवीन मतदान केन्द्र का प्रस्ताव 2, भवन परिवर्तन के 11, स्थल परिवर्तन के 4, मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन के 20 है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा नवीन मतदान केन्द्र का प्रस्ताव 1, भवन परिवर्तन के 33, स्थल परिवर्तन के 24, मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन के 10, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ नवीन मतदान केन्द्र का प्रस्ताव 2, भवन परिवर्तन के 21, स्थल परिवर्तन के 12 एवं मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन के 12 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रस्ताव में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण से मतदाताओं के लिए सुविधाजनक हो। कलेक्टर ने कहा कि इसमें खासतौर उन मतदान केन्द्रों को शामिल किया जा रहा है, जिस मतदान केन्द्र की दूरी अधिक है, जहां 15 सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या है, मतदान केन्द्र जर्जर या टूट गए अथवा केंद्र जिसका नाम परिवर्तन करना है। इस दौरान कलेक्टर ने राजनैतिक दलों से सुझाव भी लिए।
कलेक्टर ने कहा कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 02 अगस्त 2023 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना है तथा 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक विधान सभावार स्थापित मतदान केन्द्र में बूथ लेवल अधिकारी एवं अविहित अधिकारी के द्वारा मतदान केन्द्र क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ऩे हेतु फार्म-6, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 तथा संसोधन हेतु फार्म -8 प्राप्त किए जाने हैं। उन्होंने मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, शौचालय की मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से बीएलओ के द्वारा सर्वे के कार्य में 18 वर्ष के नए मतदाओं का नाम जुड़वाने, मृत अथवा स्थानांतरित लोगों का नाम विलोपन एवं नवविवाहितों का नाम विलोपन व जुड़वाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे मतदाता सूची बेहतर हो सके। इस दौरान श्री रोहित डहरिया, श्री लक्ष्मी प्रसाद महेश, श्री शत्रुहन गोड़, श्री राधेश्याम सूर्यवंशी, श्री संतोष टंडन, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री विनय गुप्ता, श्री मयाराम साहू, श्री अभाष बोस, श्री हरदेव टंडन, श्री प्रदीप सराफ, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर एसडीएम पामगढ़ श्री आर के तंबोली, एसडीएम चांपा निरनिधि नंदेहा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।