नई दिल्ली

BREAKING NEWS: फिर मिली विमान को बम से उड़ाने की धमकी, बेंगलुरु जा रही फ्लाइट की दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली :- दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट QP 1335 को धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को दिल्ली वापस लाया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट की लैंडिंग की गई। इस दौरान फ्लाइट में 174 यात्री सवार थे। इनमें तीन बच्चे और सात क्रू मेंबर्स भी शामिल थे।

बता दें कि भारतीय एयरलाइन्स के विमानों को बीते कुछ दिनों से बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं, इस मामले को मिलाकर बीते तीन दिनों में विमान को बम से उड़ाने की यह 12वीं धमकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उड़ान संख्या क्यूपी 1335 दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर दिल्ली से बेंगलुरु जाने के लिए उड़ी और एक घंटे से भी कम समय में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। बोइंग 737 विमान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया और दोपहर करीब 2 बजे उतरा।

जानकरी के मुताबिक, इससे पहले सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से भारतीय एयरलाइन्स के 8 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, यह सभी धमकी फर्जी निकली। एक्स हैंडल ने दावा किया था कि इन विमानों में बम रखे गए हैं। इससे पहले सोमवार को भी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की दिल्ली हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

इन फ्लाइट्स को भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर से बेंगलुरु होते हुए अयोध्या जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (IX765)

दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट विमान (SG116)

बागडोगरा से बेंगलुरु तक अकासा एयर की उड़ान (QP 1373)

दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान (6E 98)

एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान (9I 650)

मदुरै से सिंगापुर तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX 684) की फ्लाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News