हाउसिंग बोर्ड कालोनी की समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक आयोजित


जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों सहित कालोनीवासियों के साथ बैठक ली। बैठक में विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, जांजगीर-नैला नगरपालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढेवाल, स्थानीय पार्षद, एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादव, सीएमओ श्री प्रहलाद पांडेय, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता श्री योगेश पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि व हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सदस्य एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में बिजली, पानी, सिवरेज, सड़क संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, बैठक में अपर कलेक्टर ने जिन शर्ताे के तहत कालोनी को नगर पालिका को हस्तांतरित किया गया है उक्त शर्तों को हाउसिंग बोर्ड को पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में कालोनीवासियों से चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव लेते हुए समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।




