जांजगीर-चांपा

राजनांदगांव की युवक यश सोनी साइकिल में भरी गर्मी में छत्तीसगढ़ कर रहे हैं भ्रमण घुमबो छ ग करबो सायकल से भ्रमण 

 

शिवरीनारायण :- अभी तक 12 वर्ष में भारत देश की यात्रा कर चुके है ,वर्तमान वर्ष 2023 में 60 हजार किलोमीटर तक सफर कर चुके है राजनांदगांव के युवक यश सोनी ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी धूप में साइकल से छत्तीसगढ़ भ्रमण करने का कार्यक्रम चल रहा है विकास कार्य देखने को मिल रहा है ग्रामीणों नागरिकों से मिलकर चर्चाएं की क्रम जारी है और 52 वी बार मुख्यमंत्री छ ग शासन से मुलाकात करने की है जिसके लिए राजनांदगांव से चलकर छ. ग. के विभिन्न जिलों से होते हुए शिवरीनारायण पहुंची जहा भगवान शबरी नारायण ,जगन्नाथ जी का दर्शन किए नगर के विश्राम गृह में नगर के कांग्रेसियों ने बड़े आत्मीयता के साथ पुष्प हार से स्वागत किया और उनकी मंगल यात्रा की कामना की इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि पार्षद मनोज तिवारी,पार्षद पिंटू भट्ट, सरोज सारथी, विजय सारथी,राकेश शर्मा, हरदेव चौहान, तोरण केवट ,अजय केवट ,उग्रेश्वर गोपाल केवट,दीपक श्रीवास सहित अन्य युवक उपस्थित थे

साइकिल यात्रा करते यश सोनी ने बताया कि प्रमुख 10 उद्देश्यों के लिए करके यात्रा कर रहा हूं वर्तमान पीढ़ी जो है मोटरसाइकिल मोटर कार में अपनी यात्राएं ज्यादा करती है और साइकिल को भूल रही है साइकिल के प्रयोग से हमारे शरीर भी स्वस्थ रहती है तंदुरुस्त रहती है व्यायाम होती है साइकिल के प्रयोग अधिक से अधिक करें इस प्रकार से जन जागरूकता के संदेश दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News