संत कबीर साहेब के 625वीं जयंती के उत्सव में कबीर सद्भावना यात्रा कबीर गायन का हुआ आयोजन डॉ भारती बंधु के गायन ने किया मंत्रमुग्ध
जांजगीर चांपा जून 2023/ संत कबीर साहेब के 625वीं अवतरण दिवस जयंती वर्ष के उत्सव पर कबीर सद्भावना यात्रा में कबीर गायन के माध्यम से कबीर सद्भावना को जनमानस में प्रसारित करने तथा लाभांवित करने के उद्देश्य से पद्मश्री डॉ. भारती बंधु द्वारा जांजगीर चांपा में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बी.डी. महंत उद्यान जांजगीर में “कबीर भजन” की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान भारती बंधु ने शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं में कबीर के दोहे पेश किए। उनके गायन का अंदाज, जिसने उन्हें ख्याति दिलाई है, उससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
भारती बंधु की प्रस्तुति में मोर नैना में मोर नैना में,’कोई कहता है तेरे कान में हीरा नाक में हीरा, मेरा तो हीरा ओ है…’ ‘राम गाड़ी धीरे हांक ना…’ जैसे मधुर भजन व भजन प्रमुख रहे। उनके सूफियाना अंदाज में श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। इस अवसर पर लोकसभा सांसद जांजगीर चांपा श्री गुहाराम अजगले, नगरपालिका परिषद जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भागवानदास गढवाल,राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्रीमती शेषराज हरबंस, राज्य माटी कला बोर्ड के सदस्य श्री विष्णु विश्वकर्मा, जनपद सदस्य श्री कमलेश सिंह ठाकुर, पार्षद श्री रामविलास राठौर, एल्डरमैन श्री रफीक सिद्दकी, विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गुलजार सिंह, श्रीमती नीता थवाईत, श्री देवेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डूलाल जगत सीएमओ श्री चंदन शर्मा एवं विभिन्न श्रोतागण उपस्थित थे।