छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज जांजगीर में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम 09 नवम्बर को होगा आयोजन
जांजगीर-चांपा :- छ.ग. राज्य के जनजातीय समुदाय तथा उनकी परंपराओं का छ.ग. के इतिहास, संस्कृति, कला एवं अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान एवं गौरवशाली अतीत को सम्मानित करने हेतु जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 09 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से रामकृष्ण राठौर शासकीय पॉलीटेक्निक जांजगीर चाम्पा में आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार जगत, मुख्य वक्ता श्री जितेन्द्र ध्रुव उपस्थित होंगे।