जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न, रबी फसल के लिए 1 जनवरी से मिलेगा पानी
जांजगीर चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रबी सिंचाई वर्ष 2025 का कार्यक्रम निर्धारण हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक ली। इस अवसर पर विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, श्री संदीप तिवारी, श्री राजशेखर सिंह, श्री दुष्यंत कुमार सिंह, श्री शैलेन्द्र पांडेय और कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, उप संचालक कृषि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल संभाग जांजगीर ने बताया कि हसदेव बांगो जलाशय में कुल जल भराव क्षमता का 73.51 प्रतिशत है। बैठक में रबी सिंचाई वर्ष 2025 हेतु 01 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक कृषकों की मांग के अनुसार पानी प्रवाहित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को नहर में आवश्यक सुधार और मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये है एवं नहर मरम्मत के कार्यों को समय पर पूर्ण कराये। उप संचालक कृषि, सहकारी बैंक मार्कफेड, बीज निगम के अधिकारियों को खाद बीज एवं कीटनाशक की आवश्यकता का तत्काल आंकलन कर आवश्यकता के अनुरूप भंडारण करने तथा समय पर किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।