छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ, बाल विवाह के उन्मूलन को प्रोत्साहित करने ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का किया गया आयोजन

छात्र-छात्राएं बनेंगे अपने ग्राम की बाल विवाह रोकथाम वालंटियर

 जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत एवं छत्तीसगढ़ के तहत बाल विवाह के उन्मूलन को प्रोत्साहित करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कराया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिसमें जनप्रतिनिधियों नगरीय निकाय की स्थानीय समितियों, स्कूल एवं कालेज के प्रिंसिपल, शिक्षक, छात्र, एएनएम, मितानीन, युवोदय हसदेव के हीरो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता, कानूनी सलाहकार पुलिसकर्मी, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, ओएससी, डब्ल्यूएचएल, बालदेखरेख संस्थायें, एचईडब्ल्यू आजीविका मिशन, स्व सहायता समूह स्वयं सेवी संगठन आदि को सम्मिलित कर बाल विवाह के खिलाफ शपथ कराया गया तथा बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम शारीरिक दुर्बलता, शिक्षा का अभाव, मानसिक विकास में रूकावट, हिंसा व दुर्व्यवहार, समय पूर्व गर्भावस्था, मातृ मृत्यु दर में वृद्धि से अवगत कराया गया। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास द्वारा बाल विवाह कुप्रथा को रोकने में सहायोग प्रदान करने अपील किया है।

जिला समन्वय यूनिसेफ श्री विनोद साहू ने बताया कि युवोदय कार्यक्रम अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से जिले के सेजस विद्यालय क्रमांक 1 और 2 में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने शपथ ली और कहा कि जब तक वे शिक्षित और आत्मनिर्भर नहीं बन जाते तब तक विवाह नहीं करेंगे साथ ही अपने आस-पास किसी भी लड़के या लड़की का बाल विवाह नहीं होने देंगे। बाल विवाह रोकथाम के स्वयंसेवक बनकर वे समाज और अपने ग्राम पंचायत को पूर्णतः बाल विवाह मुक्त बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News