शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुआ सम्पन्न
जांजगीर चांपा :- शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक श्री एच आर सोम उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इस बैठक में बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक श्री आर पी आदित्य, प्रभारी कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी भारद्वाज,श्री आर के तिवारी,सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय लहरे मोहन कौशिक,एम डी दिवान श्रीमती रत्नमाला सिंह ,एस आर खांडे,बी आर सी सी एवं जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित थे। उत्कृष्ट जांजगीर चांपा के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा के बेहतर परीक्षा परिणाम के आवश्यक निर्देश दिए गये आगामी होने वाले अर्धवार्षिक परीक्षा,प्री बोर्ड परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा के लिए ब्लू प्रिंट, प्रश्न बैंक के 10-10 सेट निकाल कर बच्चों से अभ्यास करावें।ब्लू प्रिंट के संबंध में संयुक्त संचालक श्री आर पी आदित्य जी विस्तृत जानकारी दिए।इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी जी ने उत्कृष्ट जांजगीर चांपा के संबंध में परीक्षा परिणाम बेहतर करने की टीप दिए। डी एम सी श्री आर के तिवारी जी ने यूडाईज अपार आईडी के एंट्री में जिले का प्रतिशत कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने पर जोर दिए।उप संचालक श्री सोम जी ने बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम परिणाम वाले शाला के प्राचार्यों से आने वाले सत्र में परीक्षा परिणाम का लक्ष्य दिया गया सभी प्राचार्यों ने 100 प्रतिशत परिणाम लाने का संकल्प लिए।
इसके अलावा प्रधान मंत्री पोषण निर्माण योजना, गणवेश, पाठ्य-पुस्तक,सायकल ,पी टी एम , न्यायालीन प्रकरण , छात्र वृत्ति वितरण, पदोन्नति, समयमान वेतनमान, पेंशन प्रकरण आदि एजेंडा पर चर्चा की गई श्री अश्विनी भारद्वाज जी ने सभी एजेंडा पर प्राचार्य को कार्य करने का निर्देश दिए साथ ही उप संचालक को आश्वस्त किए कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतर होगा साथ ही सभी योजनाओं का जिले में कृयान्यवयन बेहतर ढंग से होगा।