छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

जांजगीर-चांपा :- सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में 09 दिसम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिले के आज विकासखण्ड बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत सोनियापाट, कचंदा, भदरा, बोरसी, करनौद, सरवानी, तिलक नगर, बिसाहु दास वार्ड, विकासखण्ड जांजगीर के ग्राम सिवनी, विकासखण्ड बलौदा के ग्राम पंचायत पुरेना, विकासखण्ड नवागढ़ ग्राम पंचायत रोगदा क्र 02, विकासखण्ड अकलतरा ग्राम तरोद आदि स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने वाली हितग्राही महिलाओं को पुष्प गुच्छ तथा श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि वे इस राशि का सदुपयोग कर, छोटा दुकान, किराना स्टोर, सिलाई मशीन खरीदकर कपड़ा सिलाई का कार्य, बच्चों के पढ़ाई लिखाई, आदि में कर रही है। हितग्राही महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ व जलेबी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये हितग्राहियों को पुरस्कृत किया गया। सभी महिलाओं को शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं कल्याण हेतु संचालित योजनाओं-प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नोनी सुरक्षा योजना, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, टोनही प्रताड़ना, कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, सखी वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाईन नंबर 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समूहो को सक्षम योजना, ऋण योजना आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। 100 दिवसीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया व टी.बी को जड़ से मिटाने के संबंध मे, व बाल विवाह मुक्त भारत का शपथ दिलायी गयी। सभी महिलाओं बालिकाओं को भविष्य में अपने आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने हेतु स्वयं आगे बढ़कर जागरूक होने एवं अन्य को जागरूक करने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News