छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
डा डहरिया के जन्मदिन पर हुआ फल वितरण
पामगढ़ :- गुरु घासीदास बाबा जी के अवतरण दिवस पर जन्मे डा शिवकुमार डहरिया पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ के जन्मदिन के अवसर पर पंडित बहोरिक लाल सूर्यवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में हरप्रसाद साहू सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में मरीजो को फल वितरण किया गया इस अवसर पर भर्ती मरीजो व अन्य चिकित्सा लाभार्थीगणों को फल वितरण कर डा शिवकुमार डहरिया जी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्ध जीवन के लिये ईश्वर से कामना किया गया इस अवसर पर सुरेश तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत कोसला,देवचरण खाँडे पीआईसी मेंबर नगर पंचायत पामगढ़,लव तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता,द्वारिका प्रसाद यादव पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भदरा,चंदाराम बादल पूर्व जनपद सदस्य,चंदराम बंजारे ,प्रकाश सारथी,पुरन बंजारे,बलराम दिनकर,हमेश बंजारे,गंगाराम पाटले सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे