पामगढ़ :- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने न्योता भोजन के योजना के तहत राष्ट्रीय पर्व, त्यौहार, जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर स्कूली बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत शास. उन्नयन प्राथमिक शाला पकरिया (झूलन) में शैलेन्द्र सिंगसार्वा के द्वारा अपने पुत्री वैदेही सिंगसार्वा के प्रथम जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन कर स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम के युवाओं से निवेदन किया की विशेष अवसरों पर चिकन, मटन, शराब के साथ पार्टी मनाने को छोड़कर स्कूलों में इस तरह का आयोजन कर छोटे बच्चों को अपने खुशियों में शामिल करें। इस अवसर पर संकुल केन्द्र प्रभारी के. आर. मरकाम, शैक्षिक समन्वयक सुभाष, शास. उन्नयन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती जागृति सिंगसार्वा, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शुभम चौबे, सदस्य कौशल केंवट, गीता साहू, महेश्वरी कश्यप, प्रेमलता यादव, कलेश्वर यादव, कलेश केंवट के साथ ग्राम पंचायत पकरिया के सभी स्कूलों के शिक्षकगण उपस्थित रहें।