छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ की कराते टीम कलकत्ता रवाना 2025 चेम्पियनशिप में करेगी शिरकत

जांजगीर चांपा :- कराटे महोत्सव सीजन -2 चैंपियनशिप 2025 जो कीकोलकाता के हावड़ा इंडोर स्टेडियम में 25 जनवरी कोआयोजित है मैं शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम आजरवाना हुई। छत्तीसगढ़ की टीम में जिला जांजगीर चांपा सेममता कश्यप, अंजलि कर्स, एवं छाया कौशिक जिलागौरेला-पेंड्रा- मरवाही से तनिष्क यादव, देवेंद्र यादव, तनु राठौरएवं मनु राठौर तथा बिलासपुर से काजी हसानुर शामिल है। ऑफिशियल में काजी हसानुर टीम कोच-तनिष्क यादव एवंदीपेश यादव तथा कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के जॉइंटसेक्रेटरी – रामू लाल भैना टीम मैनेजर का दायित्व संभालेंगे।

टीम को रवाना करते हुए कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ केअध्यक्ष सुशील चंद्रा एवं सचिव अविनाश सेठी जी वर्किंग प्रेसिडेंटतापस बोस टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह एवं जिला जीपीएमसे अध्यक्ष मनोज यादव सचिव पवन कश्यप साथ ही अमननामदेव, संजुक्ता दास , प्रतिक सोनी , आदित्य गढ़ेवाल , संजयकुमार , कीशल जांगडे, नीतू राजपूत , फिजा बानो , दीपकघाडगे , रंजन डे , प्रेरणा मुनी ,संदीप सेन, किशन चक्रधारी, प्रेमराजपूत, आशोक यादव, रवि अग्रवाल, संदीप सोनी, उमेशताम्रकार, अरविंद पांडे, जी ने इन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाददी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!