पामगढ़
पामगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव के नाम सौपा ज्ञापन

पामगढ़ :- शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा सेमेस्टर एवं व्यापम परीक्षा (प्री डीएड, वेटनरी) एक साथ एक ही दिन रविवार 17 जून एवम 24 जून को होने की वजह से छात्रों के परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में एनएसयूआई पामगढ़ विधानसभा अध्य्क्ष विजय यादव के नेतृत्व में एनएसयूआई के पदाधिकारियो ने डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को कुलसचिव के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। और निवेदन किया है कि समान दिवस दोनो परीक्षाएं आयोजित न करके अन्य तिथि को किया जाए।
इस दौरान युवा कांग्रेस के महासचिव आकाश यादव, प्रदीप बनर्जी, उदल कश्यप, लिंकन रात्रे, आदित्य पात्रे, साधन यादव, अजय बंजारे, अरुण यादव, आशु पटेल, द्रविड़ साहू, उपस्थिति रहें।