
पामगढ़ में नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
पामगढ़, 15 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज (प्रगतिशील) का शपथ ग्रहण, प्रतिभा सम्मान और जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह राधाकृष्ण मंदिर, पामगढ़ में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरीश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सक्ती रहे। अध्यक्षता महामंत्री संग्राम सिंह यादव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि गिरधारी यादव, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा एवं हितेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष यादव समाज जांजगीर उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत राधाकृष्ण जी की प्रतिमा पर धूप-दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समाज के वरिष्ठ जनों और अतिथियों का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया।
जनप्रतिनिधियों में आकाश यादव, आतिश यादव, सपना यादव, रमेश यादव, चंद्रप्रकाश यादव, परदेशी यादव, दरबारी यादव, रघु यादव, भरत यादव, रंजीता यादव सहित अन्य पंच-सरपंचों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हरीश यादव ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में शिक्षा, नशा मुक्ति और समाज में एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज में जागरूकता आएगी और विकास की गति तेज होगी। सभी को मतभेद भुलाकर समाज हित में कार्य करना चाहिए।
वरिष्ठ संरक्षक श्री सोनाराम यादव ने समाज को “जोश, होश और कोष” के संतुलन के साथ कार्य करने की सीख दी। गिरधारी यादव ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए समाज को दिशा देने की बात कही।
कार्यक्रम में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई। इस बार महिला विंग का भी गठन हुआ, जिसमें श्रीमती रेवती यादव को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला-पुरुष उपस्थित रहे। संचालन सुनील यादव ने किया तथा आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष मनोज यादव ने किया।
समाज के प्रमुख उपस्थितजन: सोनाराम यादव, बिहारी यादव, सुनील यादव (संयोजक), मनोज यादव (सहसंयोजक), राजेंद्र यादव, जोधन यादव, देवेंद्र यादव, के.एल. यादव, जितेंद्र यादव, मुखीराम यादव, फिरत यादव, कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, चित्ररेखा यादव, उमा यादव, आरती यादव, कुमुदनी यादव सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे।
समाज की मजबूत एकता, नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संदेश इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में गया।