छत्तीसगढ़रायपुर

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शून्य घोषित  

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने निर्वाचन से जुड़े सभी लोगों के प्रति जताया आभार

रायपुर :-  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया था। दिनांक 15 फ़रवरी 2025 को नगरीय निकायों के निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के उपरांत नगरीय क्षेत्रों में लागू आचार संहिता उसी दिन 15 फ़रवरी 2025 को समाप्त घोषित की गई थी।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज 25 फ़रवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायतों के परिणामों की घोषणा के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों में लागू आचार संहिता समाप्त घोषित कर दी गई है।

नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 एक साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये गये हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने प्रदेश के नगरीय निकायों एवं पंचायतों के मतदाताओं, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों,रिटर्निंग अधिकारियों एवं जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण,मीडिया प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन से जुड़े सभी लोगों को सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!