
पामगढ़ :- विश्व जल दिवस के अवसर पर शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पामगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ श्रीमती शीलू केसरी मैम रहे उन्होंने विश्व जल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि”जल है, तो कल है” जल के बिना जीवन असंभव है। इसी कड़ी में उन्होंने संविधान के संबंध में जानकारी देते हुए मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, प्रथम सूचना रिपोर्ट, गुड टच बेड टच,पाक्सो एक्ट, आबकारी अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट ,बाल विवाह , टोनही प्रताडना अधिनियम, निशुल्क कानूनी सहायता एवं केंद्र व राज्य शासन की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
पीएलव्ही गजानंद प्रसाद कश्यप ने कहा कि” जल ही जीवन है”जल का सदुपयोग करें एवं 2025 की थीम ” ग्लेशियर संरक्षण”के संबंध में जानकारी दिया , साथ ही साथ महिलाओं के अधिकार , महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 ,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 , निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री पुष्पमणि बंजारे जी मंडल निरीक्षक पामगढ़ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीएलव्ही नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ,श्रीमती मीनाकांत अधीक्षिका ,श्रीमती रामशिला कश्यप अधीक्षिका शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पामगढ़ ,श्री धीरेंद्र बंजारे की अधीक्षक, सुश्री अंजलिना खलखो अधीक्षिका ,श्री ओम प्रकाश साहू अधीक्षक सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।