
भाटापारा :- श्री 1008 भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक रथयात्रा महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री चिन्मय सागर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चिन्मय अलंकरण वृहद शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन, कृषि उपज मंडी रोड, भाटापारा में हुआ।
इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और नवाचारी कार्य करने वाले सम्मानित शिक्षकों को “शिक्षा रत्न सम्मान” से अलंकृत किया गया। समारोह में हरनारायण कुर्रे (डूडगा, पामगढ़), संगीता साह (भिलाई, दुर्ग), अंजु किरण (बलौदा), और ज्योति शराफ (चांपा, जांजगीर-चांपा) को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिव रतन शर्मा (उपाध्यक्ष, भाजपा), श्री अशोक जैन (अध्यक्ष, एन.पी.), और श्री अश्विनी शर्मा (अध्यक्ष, एन.पी.) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री प्रकाश मोदी और श्रीमती सुमनलता मोदी (अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष, ट्रस्ट) तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मंच को सुंदर फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया था और पूरा वातावरण अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायक रहा। सभी सम्मानित शिक्षकों को ट्रस्ट की ओर से शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की करते है