8 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ महिला आरोपीया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

श्रीमती सुनैना कटिहार उम्र 41 वर्ष निवासी सिमरिया थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
आरोपिया के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- अवैध शराब, जुआ, सट्टा पता साजी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सेमरिया निवासी श्रीमती सुनैना कटियार अपने घर के पीछे बड़ी मे अवैध हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु छिपाकर रखी है बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से प्लास्टिक जेरीकेन में करीबन 8 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब कीमती ₹800 रूपये रखा मिला आरोपीया का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक 24/03/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. सरोज पाटले आरक्षक रज्जु रात्रे , आरक्षक टिकेश्वर राठौर, श्याम ओग्रे, लखेश्वर पाटले, रोहित साहू म.आर. अंजीमा बंजारे का योगदान रहा।