सुशासन तिहार-2025 जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवेदन लेने की प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

जांजगीर-चांपा 08 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से “सुशासन तिहार-2025” का आयोजन तीन चरणों में 08 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है।
जिसके तहत आज कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत पेंड्री ज, खोखरा, विकासखंड अकलतरा के ग्राम तागा, विकासखंड पामगढ़ के ग्राम पंचायत मुड़पार(ब) एवं विकासखंड बलौदा के पिसौद में आवेदन लेने की प्रक्रिया, समाधान पेटी एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि किसी भी नागरिक को आवेदन देने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने नागरिकों से जानकारी भी ली। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रगतिरत कार्याें का जायजा लिया और आवास समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।