
पामगढ़ 11 अप्रैल 2025। नगर पंचायत पामगढ़ के पार्षद श्री आकाश यादव ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री हनुमान जी शक्ति, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें सदैव धर्म, निष्ठा और परोपकार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
श्री यादव ने नगरवासियों से आग्रह किया कि इस पावन पर्व को आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने हनुमान जी से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।