
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर :- मस्तूरी ब्लाक में कुछ दिनों पहले ही सरपंच संघ अध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी की गठन की गई थी जिसको लेकर अब महाभारत शुरू हो गया है बताया जाता है कि कुछ गांव के सरपंच ने मिलकर बैठक की और पदों का बंटवारा भी कर लिया यह सब गुपचुप तरीके से हुआ इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि अधिकांश सरपंचों को मालूम ही नहीं था कि सरपंच संघ का चुनाव हो गया है या होने वाला है जिसको लेकर अब घमासान मचना शुरू हो गया है जिन सरपंचों को नहीं बुलाया गया था या मीटिंग की जानकारी नहीं थी उन्होंने मोर्चा खोल दिया है और उनका कहना है कि चुनाव फिर से होना चाहिए और सर्व सहमति से अध्यक्ष और बाकी सभी पदाधिकारियों का चुनाव होना चाहिए जिसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को जनपद के उच्च अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया है और आगामी दिनों में पचपेड़ी रेस्ट हाउस में सभी सरपंचों का मीटिंग बुलाकर फिर से सरपंच संघ कार्यकारिणी की गठन करने की बात कही है सवाल यह है कि क्यों आनन-खनन में मस्तूरी ब्लाक के सरपंच संघ का चुनाव कराया गया आखिर इनकी कौन सी मजबूरी थी जिसके वजह से यह इतने उतावले हो गए थे कि बहुत सारे सरपंचों को पूछा ही नहीं गया था ऐसे में विवाद होना लाजमी भी है क्योंकि जो लोग सरपंच बने हैं जिसमें उनमे भी किसी पद में लड़ने की इच्छा हो सकती हैं पर उनको बुलाया ही नहीं जाए तो वो कैसे चुनाव हुआ सरपंच संघ अध्यक्ष समझ से परे